रुद्रपुर: सूबे के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य शनिवार को उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई.
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को जिले का कोविड प्रभारी मंत्री बनाया है. शनिवार को उन्होंने कलेक्ट्रेड भवन के अधिकारियों के साथ जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री आर्य ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को सही इलाज न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
पढ़ें- 'रेफर' सिस्टम ने ली मासूम की जान, मंत्री के हस्तक्षेप के बाद गर्भवती को वापस बुलाया
बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त लहजे में चेतावनी देते दी. मंत्री आर्य ने कहा कि जिले में कोरोना से लगातार हालत बिगड़ते जा रहे है. स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यों को ठीक ढंग से करें. अधिकारी अपनी कार्यशैली में परिवर्तन करें, ताकि स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण पाया जा सकें.
मंत्री ने कहा कि उन्हें इस तरह की शिकायत मिल रही है कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों का सही तरीके से इलाज नहीं हो रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमितो को बेड मुहैया नहीं हो पा रहे है. जिससे जनता परेशान है.