खटीमाःसैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं. इसी कड़ी में गणेश जोशी खटीमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य के 1734 शहीद परिवारों के घरों से मिट्टी लेकर सैन्य धाम बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह के मंदिर की सैन्य धाम में निर्माण करने की जानकारी दी.
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को खटीमा पहुंचे. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि देश का हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ समेत चारधाम हैं. उसी प्रकार ही पांचवां धाम सैन्य धाम बनाया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां चल रही हैं.