बाजपुर: उधम सिंह नगर जिले में जिला प्रशासन के निर्देश पर 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगाई गई रोक का मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी इस मामले में एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि रविवार को इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का भी बयान आया है.
मंत्री पांडेय ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई है. अधिकारियों के गलत निर्णय का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें-मसूरी से लौट रहा परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार, पति-पत्नी की मौत
मंत्री पांडेय ने कहा कि अधिकारियों की वजह से किसानों को जो परेशानी हो रही है उसकी जिम्मेदारी वे खुद लेते हैं और जल्द ही इस समस्या का हल निकालेंगे. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि किसी भी किसान की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे. 57 विधायकों की बहुमत वाली बीजेपी सरकार को बदनाम करने वाले ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी अधिकारी को जनता को हितों से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.