गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के गृह क्षेत्र गूलरभोज में उत्तरायणी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री अरिवंद पांडे ने शिकरत की. इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों की मंत्री अरविंद पांडे ने जमकर सराहना की.
उत्तरायणी पर्व पर क्षेत्र में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. वही, गूलरभोज रामलीला मैदान में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया और उत्तराखंड की संस्कृति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं, कार्यक्रम के दौरान मंत्री अरविंद पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे.