उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरायणी पर्व पर बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, मंत्री अरविंद पांडे ने की सराहना - कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे

उत्तरायणी पर्व पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के गृह क्षेत्र गदरपुर के गुलरभोज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली छात्रों की प्रस्तुति की मंत्री ने सराहना की.

gadarpur
सांस्कृतिक कार्यक्रम

By

Published : Jan 15, 2020, 9:00 PM IST

गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के गृह क्षेत्र गूलरभोज में उत्तरायणी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री अरिवंद पांडे ने शिकरत की. इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों की मंत्री अरविंद पांडे ने जमकर सराहना की.

सांस्कृतिक कार्यक्रम

उत्तरायणी पर्व पर क्षेत्र में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. वही, गूलरभोज रामलीला मैदान में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया और उत्तराखंड की संस्कृति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं, कार्यक्रम के दौरान मंत्री अरविंद पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़े: कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की लिस्ट जारी, इनको मिली जिम्मेदारी

गूलरभोज नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण दुबे ने इस उत्तरायणी पर्व की महत्व को बताते हुए कहा कि धरती पर तीन रेखा है. भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा. जब मकर रेखा से सूर्य कर्क रेखा में उत्तर की ओर जाता है तो उसे उत्तरायणी कहते हैं. उत्तरायणी पर्व को पर्वतीय लोग घुघुती बनाकर मनाते हैं और पंजाबी लोहड़ी के रूप में मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details