खटीमा: राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान खनन की अनुमति दे दी गई है. खनन कारोबारी जिले के टनकपुर में शारदा नदी में खनन कर रहे हैं. इस दौरान सभी को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करना पड़ेगा.
सरकार के आदेश के बाद टनकपुर स्थित शारदा खनन क्षेत्र में खनन का कार्य आज से शुरू हो गया. इस दौरान सभी को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा. टनकपुर प्रशासन खनन की तैयारियां पूरी कर चुका है. एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बताया कि खनन कार्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जाएगा.