उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: आधी-अधूरी तैयारियों के साथ शारदा नदी में शुरू होगा खनन, 70 प्रतिशत वाहनों के नहीं बने पास - administration has completed preparations for mining

टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में प्रशासन की आधी अधूरी तैयारियों के कारण खनन शुरू नहीं हो पाया था. जिसके बाद आधी अधूरी तैयारियों के बावजूद प्रशासन कल से यहां खनन शुरू करने जा रहा है.

mining-will-started-in-sharda-river
कल से शारदा नदी में शुरू होगा खनन

By

Published : Dec 27, 2019, 10:58 PM IST

खटीमा: खनन सत्र शुरू होने के सवा महीने बाद चंपावत जिले के टनकपुर की शारदा नदी में शनिवार से खनन शुरू होने वाला है. जिसे लेकर प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने के दावे कर रहा है. टनकपुर की शारदा नदी में होने वाले खनन से लगभग 700 वाहन स्वामियों सहित हजारों लोगों को रोजगार मिलता है.

कल से शारदा नदी में शुरू होगा खनन.

पूरे प्रदेश की नदियों में नवंबर के महीने में ही खनन सत्र शुरू हो गया था. जबकि, टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में प्रशासन की आधी अधूरी तैयारियों के कारण खनन शुरू नहीं हो पाया. जिसके बाद प्रशासन पर जल्द से जल्द खनन को शुरू करवाने का दबाव था. ताजा मिली जानकारी के अनुसार, टनकपुर प्रशासन, वन विभाग और वन निगम कल से शारदा नदी में आधी अधूरी तैयारियों के बावजूद खनन शुरू करने जा रहा है.

पढ़ें-CAA पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, कांग्रेस और बीजेपी की रैली के मद्देनजर बढ़ाई चौकसी

यहां शारदा नदी खनन के लिए पहुंचने वाले वाहनों के लिए अभी रास्ते नहीं बनाये गये हैं. प्रशासन के अचानक खनन शुरू कराए जाने के फरमान के चलते डाउनस्ट्रीम और टनकपुर बैराज में चलने के लिए 70 प्रतिशत वाहनों के अभी भी पास नहीं बन पाए हैं, मगर फिर भी स्थानीय प्रशासन का कहना है कि उन्होंने खनन की सभी तैयारियां पूरी कर गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details