खटीमा: खनन सत्र शुरू होने के सवा महीने बाद चंपावत जिले के टनकपुर की शारदा नदी में शनिवार से खनन शुरू होने वाला है. जिसे लेकर प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने के दावे कर रहा है. टनकपुर की शारदा नदी में होने वाले खनन से लगभग 700 वाहन स्वामियों सहित हजारों लोगों को रोजगार मिलता है.
पूरे प्रदेश की नदियों में नवंबर के महीने में ही खनन सत्र शुरू हो गया था. जबकि, टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में प्रशासन की आधी अधूरी तैयारियों के कारण खनन शुरू नहीं हो पाया. जिसके बाद प्रशासन पर जल्द से जल्द खनन को शुरू करवाने का दबाव था. ताजा मिली जानकारी के अनुसार, टनकपुर प्रशासन, वन विभाग और वन निगम कल से शारदा नदी में आधी अधूरी तैयारियों के बावजूद खनन शुरू करने जा रहा है.