उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शारदा नदी में एक अक्टूबर से नहीं होगा खनन, प्रशासन कर रहा जलस्तर घटने का इंतजार

शारदा नदी का जलस्तर काफी ज्यादा होने के कारण सीमांकन नहीं हो पाया है. जिसके चलते एक अक्टूबर से खनन स्वरूप होना संभव नहीं है.

sharda river
शारदा नदी

By

Published : Sep 30, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:16 PM IST

खटीमा: टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में एक अक्टूबर से खनन का काम शुरू नहीं हो पाएगा. शारदा नदी में अधिक पानी होने के कारण अबतक खनन क्षेत्र का सीमांकन नहीं हो पाएगा. ऐसे में जब नदी में पानी कम होगा उसके बाद ही खनन का काम शुरू किया जाएगा.

बता दें कि, वन विकास निगम द्वारा शारदा नदी में कराए जाने वाले खनन से हर साल हजारों लोगों को रोजी-रोटी चलती है. खनन से सैकड़ों मजदूरों समेत स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है. इसलिए एक अक्टूबर से जिलाधिकारी ने वन विभाग और वन विकास निगम के अधिकारियों को एक अक्टूबर से खनन क्षेत्र का सीमांकन करने के निर्देश दिए थे.

शारदा नदी में एक अक्टूबर से नहीं होगा खनन.

पढ़ें-बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभासदों ने ज्ञापन सौंपा

टनकपुर शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जब वो वन निगम के अधिकारियों के साथ खनन क्षेत्र का सीमांकन करने खनन क्षेत्र में गए तो वहां शारदा नदी का जलस्तर काफी ज्यादा था. ऐसे में खनन क्षेत्र का सीमांकन करना संभव नहीं था. जिसके चलते खनन क्षेत्र का सीमांकन न होने के कारण शारदा नदी में एक अक्टूबर से खनन होना संभव नहीं है. उनका कहना है कि जैसे ही शारदा नदी का जल स्तर कम होगा वैसे ही सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके बाद ही खनन कार्य प्रारंभ हो पाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details