खटीमा: राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद चंपावत जिले में खनन का काम शुरू हो गया है. टनकपुर की शारदा नदी में खनन चालू हो गया है. हालांकि लॉकडाउन की वजह से बाहर से कोई मजदूर नहीं लाया गया और स्थानीय मजदूर ही खनन का काम कर रहे हैं. जिसके खनन पर असर पड़ा है.
लॉकडाउन की वजह से खनन की निकासी कम हो रही है. दो दिन पहले शुरू हुए खनन कार्य मे जंहा डॉउन स्ट्रीम खनन क्षेत्र में 500 की जगह वर्तमान में मात्र दो सौ वाहन ही चल रहे हैं. वहीं शारदा अप स्ट्रीम में 200 की जगह 89 वाहन ही वन निगम के खनन गेटों पर पहुंच पाए.