जसपुरः खेतों से अवैध तरीके से मिट्टी उठा रहे डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करने गए लेखपाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मौके से लेखपाल ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से तीन डंपरों को सीज किया है. साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक जसपुर के उमरपुर बहेड़ी गांव में कुछ डंपर चालक किसानों के खेतों से मिट्टी उठा रहे थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद लेखपाल आजाद सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मिट्टी उठाने की अनुमति को लेकर जानकारी मांगी. जिसपर आरोपियों ने लेखपाल के साथ अभद्रता शुरू कर दी. आरोप है कि खनन माफियाओं ने लेखपाल की बाइक की चाबी भी निकाल ली और मारपीट पर आमादा हो गए. मामला बढ़ता देख लेखपाल ने किसी तरह भागकर जान बचाई. साथ ही उन्होंने एसडीएम को घटना की फोटो और जानकारी दी.