उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन माफियाओं ने युवक को पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

कुंडा थानाक्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि मिट्टी का खनन का विरोध करने पर लोगों को पीट रहे हैं.

kashipur
खनन माफियाओं ने युवक को पीटा

By

Published : Jan 22, 2021, 9:37 AM IST

काशीपुर: कुंडा थानाक्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि मिट्टी खनन का विरोध करने पर लोगों को पीट रहे हैं. ताजा मामला मंडी चौकी पुलिस के अंतर्गत ढेला नदी क्षेत्र का है.

जहां खनन माफियाओं ने मिट्टी खनन का विरोध करने पर युवक से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित युवक साहिल ने कुंडा थाना में तहरीर देकर कहा है कि सुबह बैलजुड़ी तिराहे पर बुग्गी वालों से उनकी खेत से मिट्टी उठा रहे थे. जब उन्होंने बुग्गी वालों खेत से मिट्टी न उठाने को कहा तो उन्होंने बैलजुड़ी बस्ती के रहने वाले दिलशाद पुत्र मुमताज हुसैन को बुला लिया.

पढ़ें: उत्तराखंड के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू, जाम से लोगों को मिलेगी निजात

इस दौरान दिलशाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए. पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details