काशीपुरः उधम सिंह नगर के काशीपुर में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं खनन माफिया अब पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है. जहां खनन माफियाओं ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए ड्यूटी पर तैनात वन कर्मियों पर हमला कर दिया. वन कर्मियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है. इसी के चलते बीते दिनों कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के इंचार्ज पंकज कुमार और दरोगा पंकज महर पर विभागीय गाज गिर चुकी है. इसके बावजूद भी क्षेत्र में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में खनन माफियाओं ने जुड़का वीट रामनगर के वन दरोगा ठाकुर दत्त ध्यानी पर हमला कर दिया.