खटीमाः अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर छापा मारने गई वन कर्मियों की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. आरोप है कि खनन माफियाओं ने वन दरोगा संतोष भंडारी और उत्तम राणा से हाथापाई भी की और उनकी वर्दी तक फाड़ डाली. हालांकि, वन कर्मी एक खनन माफिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने में कामयाब भी रहे. वहीं, पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को थाना झनकईया के नगरा तराई गांव से सटे खटीमा वन रेंज के जंगल से अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिली. जिस पर बीती देर रात वन विभाग की टीम ने छापेमारी की. वन कर्मियों को देखते वन तस्कर और माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली भागने लगे. इस दौरान टीम ने अवैध मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से पकड़ा.