खटीमा: लगातार हो रही बारिश के कारण शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण खनन काम में लगे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन शारदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से वाहनों के पानी में बहने और डूबने की खबरें सामने आ रही हैं. जिससे खनन व्यवसायियों की चिंता बढ़ने लगी है. जान-माल का नुकसान होने की आशंका के कारण अब खनन व्यवसायी शारदा नदी में खनन नहीं कर रहे हैं.
वहीं, शारदा नदी में खनन व्यवसायियों द्वारा वाहन न भेजे जाने के कारण स्थानीय प्रशासन व वन विकास निगम हरकत में आ गया है. दरसअल, टनकपुर की शारदा नदी में खनन कार्य वन विकास निगम द्वारा करवाया जाता है. लॉकडाउन में खनन न होने के कारण 30 जून तक खनन की अनुमति दी गई थी. मगर, पहाड़ों में हो रही बारिश ने परेशानियां बढ़ा दी है.
पढ़ें-नियम तोड़ने वालों को डीजीपी की चेतावनी, होगी सख्त कार्रवाई