उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुआ नानकमत्ता डैम, स्पेशल टीम रख रही शिकारियों पर नजर

ठंड आते ही प्रवासी पक्षी शारदा सागर व नानकमत्ता डैम पहुंचने लगे हैं. प्रवासी पक्षियों को शिकार से बचाने के लिए वन विभाग ने टीमें गठित कर ली हैं.

migratory birds arrival in nanakmatta dam, खटीमा में प्रवासी पक्षी न्यूज
प्रवासी पक्षियों का आगमन .

By

Published : Nov 28, 2019, 10:20 AM IST

खटीमा: ठंड आते ही प्रवासी पक्षी शारदा सागर व नानकमत्ता डैम आना शुरू हो गए हैं. प्रवासी पक्षी भारी संख्या में नानकमत्ता डैम पहुंच रहे हैं. प्रवासी पक्षियों के आते ही शिकारियों की गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं.

वहीं, प्रवासी पक्षियों को शिकार से बचाने के लिए वन विभाग ने टीमें भी गठित कर ली हैं. वन विभाग द्वारा हर वन रेंज में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों के साथ होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को भी शामिल किया गया है.

प्रवासी पक्षियों का आगमन .

यह भी पढ़ें-बर्फबारी का लेना चाहते हैं मजा तो चले आइए यहां, VIDEO देख बोल उठेंगे भई वाह

वन विभाग की टीमों ने जलाशयों पर नदियों के किनारे सुबह- शाम गश्त करना शुरू कर दिया है. संदिग्ध दिखने वाले लोगों के साथ ही नदी में मछली पकड़ने जाने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details