गदरपुर: दिनेशपुर के सैकड़ों मजदूर आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने गए थे लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहीं फंसे रह गए थे. प्रदेश सरकार की कवायद के बाद इन मजदूरों को आंध्र प्रदेश से गदरपुर पहुंचाया गया. मजदूरों के परिजनों में खुशी की लहर देखने को मिली. वहीं सभी मजदूरों को 14 दिन के लिए गांव के स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इनका स्वागत करने पहुंचे डॉ राजीव महाजन का सभी मजदूरों ने धन्यवाद किया.
आंध्र प्रदेश में फंसे दिनेशपुर के मजदूर आए वापस. बता दें कि गदरपुर के दिनेशपुर क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर मजदूरी करने के लिए आंध्र प्रदेश गए हुए थे. लॉकडाउन के बाद सभी मजदूर वहीं फंस गए. फंसे हुए मजदूर घर वापसी की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार कर रहे थे. इसके बाद आंध्र प्रदेश की सरकार और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजीव महाजन के सहयोग से फंसे हुए सभी मजदूरों को उनके गांव दिनेशपुर के सिरामपुर पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें:बागेश्वर: जिला अस्पताल को बनाया गया कोविड-19 हॉस्पिटल
वापस आए मजदूरों को 14 दिन के लिए गांव के स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजीव महाजन क्वारंटाइन सेंटर गए. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मजदूरों का हाल जाना. उन्होंने गांव में सकुशल पहुंचने के लिए बधाई दी और मजदूरों को किसी भी मदद के लिए बिना संकोच फोन करने को कहा.
इस दौरान वापस आए मजदूरों ने डॉ राजीव महाजन को धन्यवाद दिया और कहा कि आंध्र प्रदेश में काम पर जाकर फंस गए थे. हर जगह मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी से भी कोई मदद नहीं मिली. मजदूरों ने कहा कि डॉ राजीव महाजन ने सहयोग कर हम सभी को वापस गदरपुर बुला लिया. वहीं डॉ राजीव महाजन ने आंध्र प्रदेश सरकार, उत्तराखंड सरकार और बजरंग दल का आभार व्यक्त किया.