खटीमा:उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गये हैं. खटीमा में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यूपी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की चेकिंग व कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. इस दौरान बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के दूसरे राज्य के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
बता दें कि, राज्य सरकार की ओर से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान आदि राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है.
खटीमा के यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस टीम की ओर से लगातार यूपी से आने वाले लोगों से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ली जा रही है. रिपोर्ट न होने पर उन्हें वापस भेजा जा रहा है. साथ ही उत्तराखंड के प्रवासियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना रैपिड टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
पढ़ें:कोरोना जांच: होम कलेक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर पर ‘नो रिस्पांस’
तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार खटीमा के यूपी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है जो उत्तराखंड के प्रवासियों का कोरोना टेस्ट कर रही है. वहीं, यूपी व अन्य कोरोना प्रभावित राज्यों से उत्तराखंड आ रहे नागरिकों से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है, रिपोर्ट न देने पर उन्हें वापस भेजा जा रहा है.