उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासी बने फुटबॉल, उधम सिंह नगर से भेजे मजदूर हरिद्वार से लौटाए - कोलकाता प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार

मदद के नाम किस तरह प्रवासी मजदूरों को इधर से उधर घूमाया जा रहा है, इसकी के एक उदाहरण हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के बीच देखने के मिल सकता है.

gadarpur news
प्रवासियों के साथ हो रहा मजाक.

By

Published : May 24, 2020, 10:41 AM IST

गदरपुर:मदद के नाम पर सरकारी तंत्र प्रवासी मजदूरों के साथ किसी तरह का मजाक कर रहा है इसकी एक बानगी उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में देखने को मिला है. यहां पर पश्चिम बंगाल के कुछ प्रवासी मजूदर फंसे हुए थे. जिनकी मदद के लिए सत्ता के पक्ष के कुछ नेताओं ने हाथ बढ़ाया था और उन्हें कोलकाता भेजने की बात कहकर 17 मई बसों के जरिए गदरपुर से हरिद्वार भेजा गया था, लेकिन हैरानी बात ये है कि तीन दिनों तक मजदूर हरिद्वार में ही भूखे-प्यासे पड़े रहे, लेकिन किसी ने इनकी सुध नहीं ली और जब प्रशासन उनके कोलकाता भेजने का इंतजाम नहीं कर पाया तो उन्हें वापस बसों के लिए उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर भेज दिया है, यहां भी इनके रहने खाने को कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:ऋषिकेश AIIMS में आज कुल 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये सामने

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कुछ मजदूर बीते कुछ दिनों से गदरपुर एक मंदिर में फंसे हुए थे, जिन्होंने घर जाने के लिए सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई थी. अधिकारियों और सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेताओं को इन प्रवासियों मजदूरों पर तरस आ गया था तो उन्होंने सभी को बसों के जरिए ये कहकर हरिद्वार भेज दिया है कि वहां से उन्होंने कोलकाता जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी. सभी प्रवासियों मजदूर बसों से हरिद्वार तो पहुंच गए, लेकिन यहां भी उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला. तीन दिनों तक छोटे बच्चों के साथ प्रवासी मजदूर हरिद्वार में ट्रेन का इंतजार करते है. जब प्रशासन इनके कोलकाता भेजने का इंतजाम नहीं कर पाया तो फिर से बंसों के जरिए उधम सिंह नगर भेज दिया गया है, जहां न तो इसके लिए खाने का कोई इंतजाम और न ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था. इसके बाद उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई.

इसके बाद कुछ समाज सेवियों ने इनके भोजन-पानी का इंतजाम किया. जिसके बाद इन्हें रुद्रपुर राधा स्वामी सत्संग में भेजा गया, जहां से फिर इनको काशीपुर और कुछ को दिनेशपुर भेजा गया. इन्होंने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि सरकार बीते कई दिनों से बसों में घुमा रही है. एक तरह से इन प्रवासियों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details