काशीपुर: उत्तराखंड के सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वादिष्ट भोजन देने के लिए आंध्र प्रदेश की तर्ज पर केंद्रीयकृत रसोई में मध्याह्न से भोजन मुहैया कराया जाएगा. जिसके लिए नए शिक्षा सत्र में अक्षय पात्र योजना के तहत प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में सात केंद्रीयकृत रसोई बनाने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि इस केंद्रीयकृत रसोई में एक साथ 61 हजार बच्चों का भोजन बनाया जाएगा. यहां से अक्षय पात्र फाउंडेशन मैदानी जिलों के विद्यालयों में पका-पकाया मिड-डे मील सप्लाई करेगी. भोजन बनाने की अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित इस किचन की स्थापना में स्वयंसेवी संस्था हंस फाउंडेशन वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. स्कूलों में सप्लाई किए जाने वाले इस भोजन की मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग करेगा.