उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्चों के हक पर चोरों का डाका, मीड-डे मिल पर किया हाथ साफ - thieves steal in school kitchen

राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललपुरी के रसोई घर को देर रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने रसोई में रखा सारा सामान साफ कर दिया. वहीं, स्कूल प्रशासन ने घटना की शिकायत पुलिस से की है.

Gadarpur
स्कूल की रसोई में रखे मिड-डे मील को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Jan 5, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 3:19 PM IST

गदरपुर: क्षेत्र के दिनेशपुर के ललपुरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब राजकीय प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर में चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने रसोई घर का ताला तोड़कर सारे सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, विद्यालय प्रशासन ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

चोरों ने मीड-डे मिल पर किया हाथ साफ

बता दें कि ठंड के चलते सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है. इस दौरान में घात लगाए चोरों ने देर रात विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर वहां रखा अनाज, गैस सिलेंडर और बर्तन आदि चोरी कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: मुकदमे से नाराज ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, दोबारा पैमाइश की मांग

वहीं, जब सुबह सहायक अध्यापिका अर्चना कपूर स्कूल पहुंची, तो देखा कि रसोई घर का ताला टूटा है और दरवाजा खुला पड़ा है. जिसके बाद उन्होंने चोरी की शिकायत दिनेशपुर थाने में दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन देते हुए जल्द ही वे इस मामले का खुलासा करेंगे.

Last Updated : Jan 5, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details