गदरपुर: क्षेत्र के दिनेशपुर के ललपुरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब राजकीय प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर में चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने रसोई घर का ताला तोड़कर सारे सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, विद्यालय प्रशासन ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि ठंड के चलते सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है. इस दौरान में घात लगाए चोरों ने देर रात विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर वहां रखा अनाज, गैस सिलेंडर और बर्तन आदि चोरी कर फरार हो गए.