उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': मेसर्स श्रवान्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने डीएम को सौंपा 25 लाख का चेक

उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है, उसको देखते हुए प्राइवेट कंपनियां की राज्य सरकार का सहयोग कर रही है.

कंपनी ने डीएम को सौंपा 25 लाख का चैक
कंपनी ने डीएम को सौंपा 25 लाख का चैक

By

Published : Apr 5, 2020, 8:21 AM IST

रुद्रपुर: कोरोना वायरस के कहर से जिले को बचाने के लिए अब उद्योगपति सामने आने लगे है. जिसके तहत मेसर्स श्रवान्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जिले में स्वास्थ्य उपकरणों को खरीदने के लिए 25 लाख का चेक जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को सौंपा. जिलाधिकारी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कंपनी के एमडी का आभार भी जताया.

बता देंं कि कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. रोजाना कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है. उधम सिंह नगर में भी अभी तक 4 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकि है. हालांकि, सभी पॉजिटिव जमाती है. बहरहाल, कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उद्योगपति भी खुल कर सहयोग कर रहे है.

पढ़े-नगर निगम की लापरवाही पड़ सकती है भारी, ऐसा रहा तो घर-घर तक पहुंचेगा 'कोरोना'

जिसके चलते काशीपुर स्थित गैस आधारित पावर प्लांट, मेसर्स श्रवान्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चैयरमैन डी.भी राव की तरफ से जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को कोरोना महामारी से निपटने और चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए 25 लाख रुपए का चेक दिया. जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने विशेष तौर पर कंपनी की पहल को सराहा और आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details