रुद्रपुर: भारतीय विमानपत्तन की स्पोट्स टीम प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत का संदेश लेकर स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए देर शाम पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंची. जिसको डीएम नीरज खैरवाल, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तेज प्रताप और एयरपोर्ट निदेशक एसके सिंह द्वारा झंडी दिखा कर आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया. 23 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से शुरू हुई साइकिल रैली देहरादून होते हुए शनिवार को पंतनगर पहुंची थी.
एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि देश के 125 एयरपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधीन संचालित हैं. जिनमें 85 आपरेशनल एयरपोर्ट सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हो चुके हैं.
साइकिल रैली को रवाना कर दिया स्वछता का संदेश उन्होंने बताया की रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता का मैसेज देते हुए लोगों में जागरुकता पैदा करना है. देश के विभिन्न भागों से 12-12 एयरपोर्ट कर्मियों-अधिकारियों के दल, इस यात्रा को पांच चरणों में पूरा करेंगे.
जिसके तहत 23 नवंबर को दिल्ली से चले दल ने 25 को देहरादून में सफर पूरा कर लिया है. 26 को देहरादून से चले दूसरे दल ने शनिवार को पंतनगर में अपना सफर पूरा किया था.रैली को पंतनगर एयरपोर्ट से रवाना किया गया है, जो कई शहरों से गुजरते हुए 3 दिसंबर को आगरा पहुंचेगा.
ये भी पढ़े : उत्तराखंड: बीजेपी ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा, 15 दिसम्बर तक चुना जाएगा प्रदेश अध्यक्ष
चौथा दल 4 दिसंबर को आगरा से चलकर 8 को जयपुर व पांचवा दल 9 को जयपुर से चलकर 12 को दिल्ली पहुंचेगा.जिसको दिल्ली में 12 दिसंबर को आयोजित समापन समारोह में प्राधिकरण चेयरमैन द्वारा रैली में भाग लेने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधीन स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एचआर) जेके गोयल ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़े :कैबिनेट मंत्री ने डीएम को लगाई फटकार, पढ़ाया प्रोटोकॉल का पाठ
गौरतलब हो की टीम में 60 सदस्य है, जो रोजाना 80 से 90 किलोमीटर तक दूरी तय करेंगे. 23 नवम्बर से शुरू हुई यह रैली 12 दिसम्बर को दिल्ली पहुंचने के बाद समाप्त हो जाएगी.