काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में ठेली-फड़ कारोबारियों ने मेयर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया. इस दौरान व्यापारियों ने मेयर को बताया कि कोरोना महामारी में उनका व्यापार चौपट हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, व्यापारियों ने मेयर को पत्र सौंपकर त्योहारी सीजन में उन्हें बाजारों से ना हटाने की मांग की है.
रतन सिनेमा रोड के सभी ठेली-रेहड़ी व्यापारी एकत्रित होकर नगर निगम पहुंचे और मेयर ऊषा चौधरी को मांग पत्र सौंपा. जिसके द्वारा व्यापारियों ने मेयर को अवगत कराया है कि वो लोग पिछले कई सालों से रतन सिनेमा रोड पर GGIC स्कूल के पास सड़क किनारे ठेली-रेहड़ी लगाकर अपने परिवार को पाल रहे हैं. नगर निगम में उनका लाइसेंस भी बना हुआ है. इसके अलावा सभी व्यापारी तहबाजारी शुल्क भी देते हैं. वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से उनका व्यापार मंदा हो गया है. वहीं, व्यापारियों ने मेयर से कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने को है, ऐसे में उन्हें उक्त स्थान पर ढेला लगाने की अनुमति दी जाए.