रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत इजिप्ट की रहने वाली छात्रा कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही है. तीन दिन पहले ही छात्रा बेहोशी की हालत में पुलिस को आनंदपुर बैरियर के पास मिली थी. इससे पहले छात्रा हॉस्टल के छत पर भी चढ़ गई थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा को उसके परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रहा है.
विवि में शोधरत मानसिक रूप से अस्वस्थ छात्रा पंतनगर विवि प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा को लेकर घर भेजने के लिए बुधवार सुबह टैक्सी से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया था, जहां से उसे फ्लाइट पकड़कर काहिरा (इजिप्ट की राजधानी) के लिए रवाना होना था, लेकिन छात्रा दिल्ली पहुंचकर टैक्सी से ही नहीं उतरी और इजिप्ट जाने से मना कर दिया. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन उसे वापस पंतनगर ले आया.