उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर विवि प्रशासन के लिए चुनौती बनी मानसिक रूप से बीमार इजिप्शियन छात्रा - उत्तराखंड न्यूज

पंतनगर विवि के प्रशासन ने छात्रा के परिजनों से संपर्क किया है. ताकि जल्द से जल्द छात्रा को उनके सुपुर्द किया जा सके.

university
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 31, 2020, 5:05 PM IST

रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत इजिप्ट की रहने वाली छात्रा कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही है. तीन दिन पहले ही छात्रा बेहोशी की हालत में पुलिस को आनंदपुर बैरियर के पास मिली थी. इससे पहले छात्रा हॉस्टल के छत पर भी चढ़ गई थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा को उसके परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रहा है.

विवि में शोधरत मानसिक रूप से अस्वस्थ छात्रा पंतनगर विवि प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा को लेकर घर भेजने के लिए बुधवार सुबह टैक्सी से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया था, जहां से उसे फ्लाइट पकड़कर काहिरा (इजिप्ट की राजधानी) के लिए रवाना होना था, लेकिन छात्रा दिल्ली पहुंचकर टैक्सी से ही नहीं उतरी और इजिप्ट जाने से मना कर दिया. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन उसे वापस पंतनगर ले आया.

पढ़ें- कुमाऊं की शांत वादियों में घुला अपराध का जहर, 1240 शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त

अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा के परिजनों को संपर्क किया है और उन से छात्रा को ले जाने की गुजारिश की है. विश्विद्यालय के सुरक्षा कर्मी छात्रा पर निगरानी रखे हुए हैं. जरूरत पड़ने पर प्रशासन छात्रा को अस्पताल में भी भर्ती कराने पर विचार कर सकता है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रा के परिजनों का इंतजार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details