बाजपुरः बढ़ती महंगाई से आम जन मानस की जेब पर बड़ा असर पड़ा है. अब तक विपक्षी पार्टी विरोध प्रदर्शन से लेकर ज्ञापन सौंपने का काम कर रही थी. अब बाजपुर की आम जनता भी मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मजदूरी 500 रुपये घोषित करने की मांग कर रही है.
बढ़ती महंगाई के कारण गरीब आदमी भुखमरी की कगार पर आ चुका है. जिससे वह मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करने में असमर्थ है. इसको लेकर आम जनता ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष ठाकुर के नेतृत्व में तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.