उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM से 500 रुपए मजदूरी घोषित करने की मांग का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा - udham singh nagar latest news

बढ़ती महंगाई को लेकर बाजपुर की आम जनता ने सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मजदूरी 500 रुपये किये जाने की मांग की है.

Memorandum sent to CM in bajpur
Memorandum sent to CM in bajpur

By

Published : Mar 25, 2021, 9:50 AM IST

बाजपुरः बढ़ती महंगाई से आम जन मानस की जेब पर बड़ा असर पड़ा है. अब तक विपक्षी पार्टी विरोध प्रदर्शन से लेकर ज्ञापन सौंपने का काम कर रही थी. अब बाजपुर की आम जनता भी मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मजदूरी 500 रुपये घोषित करने की मांग कर रही है.

बढ़ती महंगाई के कारण गरीब आदमी भुखमरी की कगार पर आ चुका है. जिससे वह मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करने में असमर्थ है. इसको लेकर आम जनता ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष ठाकुर के नेतृत्व में तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ेंःमसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रजत, दो पदों पर 31 मार्च को वोटिंग

आशीष ठाकुर ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस बढ़ती महंगाई के कारण मजदूरी करने वाला आम आदमी परिवार का पोषण करने में असमर्थ है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मजदूरों की 500 रुपये मजदूरी तय हो, जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details