गदरपुर: उत्तराखंड बंगाली कल्याण समिति के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उत्तराखंड बंगाली कल्याण समिति के पुनर्गठन के लिए एक कोर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है. यह बैठक दिनेशपुर नगर पंचायत सभागार में बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष तारक बाछाड़ के नेतृत्व में आयोजित की गई.
बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि बंगाली कल्याण समिति के पुनर्गठन के लिए एक कोर कमेटी बनाकर बंगाल कल्याण समिति का अध्यक्ष चुना जाएगा. आपको बता दें कि उत्तराखंड बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष को उत्तराखंड के बंगालियों का मुखिया माना जाता है. वर्तमान समय में समिति के अध्यक्ष तारक बाछाड़ हैं. लम्बे समय से बंगाल कल्याण समिति का पुनर्गठन भी नहीं हुआ है .