गदरपुर: कोरोना वायरस को देखते हुए दिनेशपुर नगर पंचायत के सभागार में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि होम डिलीवरी के जरिए लोगों के घर जाकर व्यापारी और सब्जी विक्रेता जरूरतमंद सामान पहुंचाए. जिससे क्षेत्र में कानून को पालन हो सके और पब्लिक कर्फ्यू सफल बना रहे.
गदरपुर के दिनेशपुर नगर पंचायत सभागार में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में व्यापारियों एवं सब्जी विक्रेता के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें सभी सभासद गण मौजूद रहे. वहीं, कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जरूरत के सामान को होम डिलीवरी के जरिए लोगों तक पहुंचाने के लिए कुछ व्यापारी और सब्जी विक्रेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक खास सामग्री को होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. जिससे कहीं पर भी भीड़भाड़ न हो सके.