उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर बैठक, भव्य रूप देने पर हुआ मंथन - कलाकारों

दिनेशपुर में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में सरोज मंडल को दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया.

दुर्गा पूजा को लेकर सार्वजनिक बैठक

By

Published : Aug 8, 2019, 5:38 PM IST

उधम सिंह नगर: दिनेशपुर में बृहस्पतिवार को शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सरोज मंडल को दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया. क्षेत्र में दुर्गा पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.

दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर बैठक.

ये भी पढ़ें:मेडिकल स्टोर की आड़ में बिक रहीं थी नशीली दवाइयां, एक गिरफ्तार

गौर हो कि दिनेशपुर शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस बार सर्वसहमति से दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष सरोज मंडल को बनाया गया. क्षेत्र में दुर्गा पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.

समिति के अध्यक्ष सरोज मंडल ने कहा कि पिछले 60 सालों से दिनेशपुर में दुर्गा पूजा का महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बार भी दुर्गा पूजा कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सबसे बड़ी दुर्गा पूजा दिनेशपुर में ही मनायी जाती है. साथ ही इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाते हैं. जिसमें स्थानीय और देश के अन्य कलाकारों को भाग लेने का मौका दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details