रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले में छात्रवृत्ति घोटाले से संबंधित मुकदमों को लेकर एसएसपी ने विवेचकों संग समीक्षा बैठक की. इस बैठक में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने स्कॉलरशिप घोटाले की जांच कर रहे विवेचकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिन कॉलेजों के खिलाफ थाना, कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
एसएसपी ने कहा कि मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जाए. साथ ही एसएसपी ने बताया कि स्कॉलरशिप घोटाले में ऊधम सिंह नगर जिले में 215 कॉलेजों की जांच की जानी है. पहले चरण में जिले के 19 कॉलेजों में जांच की जा रही है.