सितारगंज: स्टोन क्रशर स्वामियों और ट्रांसपोर्टरों के साथ पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. रेट कम करने को लेकर चल रहे विरोध के बाद प्रशासन ने बैठक का आयोजन किया था. लेकिन इस बैठक का कोई निष्कर्ष नहीं निकला. स्टोन क्रशर स्वामी रेट बढ़ाने पर राजी नहीं हुए, जबकि ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि कम रेट पर वे काम नहीं कर पाएंगे. बता दें कि ट्रांसपोर्टर एक सप्ताह से अधिक समय से हड़ताल पर चल रहे हैं.
कोतवाली में हुई बैठक में वाहन स्वामियों ने बताया कि उन्हें स्टोन क्रशर से रेता बजरी का जो रेट दिया जा रहा है. उसमें उन्हें फायदा नहीं हो रहा है. उनकी लागत रेट से अधिक आ रही है. ऐसे में उन्हें घाटा हो रहा है. उधर, स्टोन क्रशर स्वामियों का कहना है कि उन्हें भी अधिक रेट देने में घाटा होगा. इसके बाद एक स्टोन क्रशर स्वामी ने 55 के बजाय 60, दूसरे ने 64 और तीसरे ने 65 रुपये प्रति कुंतल आरबीएम लेने पर सहमति जताई.