गदरपुर:नगर पालिका गदरपुर में दर्जा राज्यमंत्री अजय राजौर ने शिरकत की. इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने सूचना के बावजूद नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इस मौके पर पालिका अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
दर्जा राज्यमंत्री अजय राजौर ने सफाई कर्मचारियों के साथ की बैठक. पढ़ें:ओखलकांडा में कुश्ती का फाइनल मुकाबला रहा टाई, देव थापा को देखने उमड़ी भीड़
उत्तराखंड सरकार के सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री अजय राजौर उधम सिंह नगर के भ्रमण पर हैं. भ्रमण के दौरान वो गदरपुर, दिनेशपुर, गूलरभोज नगर पंचायत व पालिका में पहुंचे. जहां वाल्मीकि समाज के लोगों के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया.
इस दौरान उन्होंने शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं निकाय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही उन्होंने समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया. वहीं सूचना के बावजूद कुछ कर्मचारी व अधिकारियों के न पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए एक दिन के वेतन कटौती के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया. साथ ही कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.