रुद्रपुर: डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी ने गुरुवार शाम किच्छा कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी ने शहर के स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कोतवाली के सभी पुलिस पदाधिकारियों को बढ़ते नशे और काइम कंट्रोल पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए.
इस दौरान डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी द्वारा पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने पर चर्चा की गई. साथ ही अपराधों की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में बढ़ते नशा खोरी रोकने पर बल दिया गया. साथ ही डीआईजी कुमाऊं ने इस दिशा में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. युवा पीढ़ी तेजी से नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए उन्होंने बैठक में मुख्यतया जोर दिया.