रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के तराई बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा मोहल्ला दहल उठा. घटना में एक शख्स घायल हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से खोखे बरामद कर जांच शुरू कर दी है. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
बता दें, तराई बिहार में शनि मंदिर के पास हरिप्रसाद कश्यप घर से ही मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं. कुछ महीने पहले एक व्यक्ति ने उनके मेडिकल से दवा उधार ली थी. शुक्रवार की रात वह फोन करके पैसे लेने गए, तो आरोपी द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद हरिप्रसाद घर लौट आए.