उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा तराई बिहार, एक शख्स घायल

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के तराई बिहार में गोली चलने से खलबली मच गई. घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

Rudrapur Crime News
Rudrapur Crime News

By

Published : Jun 19, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 7:10 AM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के तराई बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा मोहल्ला दहल उठा. घटना में एक शख्स घायल हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से खोखे बरामद कर जांच शुरू कर दी है. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

बता दें, तराई बिहार में शनि मंदिर के पास हरिप्रसाद कश्यप घर से ही मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं. कुछ महीने पहले एक व्यक्ति ने उनके मेडिकल से दवा उधार ली थी. शुक्रवार की रात वह फोन करके पैसे लेने गए, तो आरोपी द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद हरिप्रसाद घर लौट आए.

मौके से खोखे बरामद.

पढ़ें- Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

इसके कुछ देर बाद करीब 50 हथियार बंद लोग उनके घर पहुंचे. हंगामा होता देख हरिप्रसाद के बेटे रजत और शम्भू भी बाहर आ गए. धीरे-धीरे बात बढ़ी तो आरोपियों ने हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

मारपीट में घायल व्यक्ति.
Last Updated : Jun 19, 2021, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details