गदरपुरःकोरोना वायरस (Covid 19) से पूरी दुनिया कराह रही है. उत्तराखंड में भी चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसे देखते हुए विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में वैष्णो देवी और छह राज्यों की यात्रा कर वापस लौटे 26 यात्रियों की जांच की गई. हालांकि, किसी भी यात्री में कोरोना वायरस का लक्षण नहीं देखा गया है, लेकिन एक यात्री का टेम्परेचर थोड़ा ज्यादा पाया गया है. जिसे गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है.
चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस (Covid 19) दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है और कई लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में भी मरीजों की संख्या 300 पार हो चुकी है. जबकि, चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, उत्तराखंड में भी चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते उत्तराखंड में अलर्ट जारी है. साथ ही इस खतरनाक वायरस से निपटने और बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल में कोरोना संदिग्ध दंपत्ति मिलने से हड़कंप, हायर सेंटर रेफर