काशीपुर: कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रहे मुर्गे-मीट का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार को कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी राजेश उर्फ कालू (45) पुत्र महावीर सिंह गांव में ही मुर्गे-मीट बेचने की दुकान चलाता था. राजेश ने घर के कमरे में आज पंखे के कुंडे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले का पता तब चला जब मृतक की पत्नी कुसुम घर का सामान कमरे के अंदर रखने गई थी, इस दौरान उसने अपने पति को रस्सी के फंदे पर झूलता देखा.