काशीपुरः आप नेता दीपक बाली के ट्रंचिंग ग्राउंड की प्रस्तावित जमीन को लेकर लगाए गए घोटाले के आरोपों पर मेयर ऊषा चौधरी ने अपना जवाब दिया है. उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए दीपक बाली पर तंज कसा है. साथ ही पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद खनन व्यवसायी रहा हो, वो अब उन पर खनन में लिप्त होने का आरोप लगा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें उनसे किसी भी तरह के चरित्र प्रमाण की आवश्यकता नहीं है.
गौर हो कि बीते रोज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने महापौर ऊषा चौधरी पर ट्रंचिंग ग्रांउड के नाम पर अवैध खनन कर करोड़ों के बारे-न्यारे करने का आरोप लगाया था. इस पर आज नगर निगम कार्यालय में मेयर ऊषा चौधरी ने प्रेसवार्ता कर पलटवार किया है. मेयर ऊषा चौधरी ने कहा कि निगम की ओर से कोई भी प्रस्ताव सभी पार्षदों की सहमति से बोर्ड मीटिंग में लिया जाता है. महादेव नगर में ट्रंचिंग ग्रांउड का कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है, बल्कि भू-स्वामी लखविंदर सिंह ने खुद ही कूडे़ को उनकी भूमि पर डंप किए जाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ेंःAAP ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला
खुदान से निकलने वाले माल से निगम का संबंध नहींः मेयर
मेयर ऊषा ने कहा कि भू-स्वामी की ओर से निगम को भूमि या भू-भाग नहीं दिया जा रहा था, बल्कि नगर निगम के कूड़े को अपने खर्चे पर अपनी भूमि पर निस्तारण किए जाने की बात कही गई थी. जिससे निगम को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं था. इस पर निगम की ओर से एक बोर्ड मीटिंग के माध्यम से 38 पार्षदों की मौजूदगी में प्रतिबंधों के साथ स्वीकृत किया गया था. साथ ही कहा कि दीपक बाली को बताना चाहूंगी कि खुदान से निकलने वाले माल से निगम का किसी भी स्तर से संबंध नहीं है. खुदान शासन से प्राधिकृत विभाग व नियुक्त अधिकारी की ओर से ही किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि निगम कूड़ा निस्तारण के लिए एक मशीन लगा रहा है, जिसका प्रस्ताव साल 2015 में भेजा गया था, जो दो महीने पहले स्वीकृत किया जा चुका है. उसके लिए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. प्लांट/संयत्र लगाने के लिए भूमि वर्तमान में संचालित ट्रंचिंग ग्रांउड ही रहेगा.