काशीपुर: एक महीने पहले पुरानी सब्जी मंडी में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ित आज भी मुआवजे की आस में निगम के चक्कर काटने को मजबूर हैं. आज भी पीड़ित दुकानदार नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी से मिलने पहुंचे. जहां निगम सभागार की सीढ़ियों पर घंटों इंतजार के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा.
बता दें 29 सितम्बर को काशीपुर की पुरानी सब्जी मंडी में भीषण अग्निकांड हुआ था. 64 दुकानदारों की आंखों के सामने ही उनकी दुकानें जलकर राख हो गई थीं. आज भी उन पलों को याद करते हुए पीड़ितों की आंखें नम हो जाती हैं. घटना के कुछ रोज बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर सांसद अजय भट्ट तक पीड़ितों का हालचाल जानने काशीपुर सब्जी मंडी पहुंचे थे.
पढ़ें-प्राकृतिक गैस से जलेगी सती कुंड की ज्योति, 52 शक्तिपीठों की है जननी
जहां उन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद का भरोसा दिया था. मगर अग्निकांड को एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक पीड़ित दुकानदारों को राहत नहीं मिल पाई है. ये सभी पीड़ित आज भी मुआवजे को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. मगर इनके दर्द को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है.
पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट से सीएम त्रिवेंद्र को बड़ा झटका, भ्रष्टाचार के आरोपों की होगी CBI जांच
आज भी पीड़ित दुकानदार मदद की आस लेकर मेयर ऊषा चौधरी से मिलने नगर निगम पहुंचे थे. उन्हें उम्मीद थी मेयर उनकी परेशानियों को सुनकर उसे दूर करने का प्रयास करेंगी. जिसके लिए उन्होंनें घंटों नगर निगम सभागार की सीढ़ियों पर बैठकर मेयर साहिबा का इंतजार किया. मगर उनके हाथ मायूसी के सिवा कुछ और नहीं लगा. नतीजा उन्हें आज भी निगम सभागार से बैरंग लौटना पड़ा. इस दौरान पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि कुछ ही दिनों में त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में मुआवजे की कुछ राशि मिल जाती तो वे अपना कारोबार शुरू कर सकते थे.