रुड़कीः बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार मेयर गौरव गोयल मीडिया से मुखातिब हुए. इससे पहले बीते साल नवंबर में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो किसी भी पार्टी को ज्वाइन करते हैं तो पहले जनता को नेहरू स्टेडियम में इकट्ठा किया जाएगा. जो भी जनता की राय होगी, वो उस पार्टी को ज्वाइन करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. 12 पार्षदों के साथ मिलकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. आज फिर उसी सवाल पर मेयर गोयल ने लॉकडाउन का हवाला दिया. हालांकि, उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद बड़े पैमाने पर विकास कार्य करने की बात कही है.
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद विकास बड़े पैमाने पर होंगे. विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. जहां से भी निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आएगी. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.