उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्टी बदलने के अपने वादे से मुकरे मेयर, कहा- बीजेपी में बड़े पैमाने पर होंगे विकास कार्य - रुड़की में विकास कार्य

मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद विकास बड़े पैमाने पर होंगे. विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने लॉकडाउन का हवाला दिया.

mayor gaurav goyal
मेयर गौरव गोयल

By

Published : Jul 14, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 1:21 PM IST

रुड़कीः बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार मेयर गौरव गोयल मीडिया से मुखातिब हुए. इससे पहले बीते साल नवंबर में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो किसी भी पार्टी को ज्वाइन करते हैं तो पहले जनता को नेहरू स्टेडियम में इकट्ठा किया जाएगा. जो भी जनता की राय होगी, वो उस पार्टी को ज्वाइन करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. 12 पार्षदों के साथ मिलकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. आज फिर उसी सवाल पर मेयर गोयल ने लॉकडाउन का हवाला दिया. हालांकि, उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद बड़े पैमाने पर विकास कार्य करने की बात कही है.

मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद विकास बड़े पैमाने पर होंगे. विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. जहां से भी निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आएगी. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मेयर गौरव गोयल.

ये भी पढ़ेंःअपनी ही कारस्तानी पर मांफी मांग रहे हरदा, कहा- सत्तासीन होने पर बदलूंगा गंगा स्कैप चैनल का निर्णय

उन्होंने कहा कि शहर की कूड़ा गाड़ी पर जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. नगर निगम कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जा रहा है और बरसात से पहले नालों की सफाई का काम तेजी से जारी है. 100 कर्मचारियों को सफाई के लिए लगाया गया है. जबकि, निगम अधिकारी मौके पर नालों की सफाई के कार्य को देख रहे हैं. लॉकडाउन के कारण कुछ विकास कार्य प्रभावित हुआ था, लेकिन उसमें अब तेजी आ गई है.

मेयर ने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई को लेकर नगर निगम अधिकारी के साथ वो खुद गंभीर हैं. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इस बार आईआईटी से गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी. साथ ही कहा कि घर-घर जाकर वो टेंडर की कॉपी जनता को भी उपलब्ध कराएंगे. पहली बार नगर निगम में हिंदी में टेंडर छपवाए गए हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details