उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: जलभराव की समस्या को लेकर मेयर ने जनता से मांगी माफी

मॉनसून के बाद रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में हो रहे जल भराव को लेकर मेयर रामपाल सिंह ने जनता से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से इससे निपटने की जरूरी तैयारियां नहीं की जा सकी.

mayor-apologizes-for-waterlogging-in-rudrapur
जलभराव की समस्या को लेकर मेयर ने जनता से मांगी माफी

By

Published : Jul 9, 2020, 5:06 PM IST

रुद्रपुर: शहरवासियों को इस मॉनसून में भी जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलने वाली है. जब इस बारे में मेयर से बात की गई तो उन्होंने इस सबका कारण लॉकडाउन को बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले मॉनसून में लोगों को जलभराव की समस्या से जरूर निजात मिलेगी.

प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के बाद पहाड़ से लेकर तराई इलाकों तक बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मॉनसून के बाद रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में हो रहे जल भराव को लेकर मेयर रामपाल सिंह ने जनता से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से इससे निपटने की जरूरी तैयारियां नहीं की जा सकी.

जलभराव की समस्या को लेकर मेयर ने जनता से मांगी माफी

पढ़ें-उज्‍जवला के लाभार्थियों को सितंबर तक मिलेगा तीन सिलेंडर मुफ्त

उनका कहना है कि नगर निगम शहर के नहर-नालों की सफाई के लिए अभियान चलाए हुए है. शहर में जलभराव वाले स्थानों से इस मॉनसून में लोगों को राहत नहीं मिलने जा रही है. दरसल, कोरोना वायरस के कारण 23 मॉर्च से प्रदेश के सभी जिलों को सरकार ने लॉकडाउन कर दिया था. जिसके बाद नगर निगम के सभी कार्य बाधित हो गए थे. लॉकडाउन के चलते सही से नालों की साफ-सफाई नहीं हो पाई थी. जिसके कारण मुख्य बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में नालियां चोक होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

पढ़ें-हर मॉनसून में एक ही कहानी, हरिद्वार होता पानी-पानी

जल भराव के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों के चलते नगर निगम मेयर रामपाल सिंह जनता से माफी मांग रहे हैं. साथ ही वे आश्वासन दिला रहे हैं कि आने वाले मॉनसून से पहले ही नगर निगम पूरी तैयारी कर जलभराव की स्थिति से लोगों को निजात दिलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details