काशीपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लेकर जहां काशीपुर को पहले पायदान पर लाने की कवायद चल रही हैं. वहीं, महापौर और नगर आयुक्त के पास जनजागरुकता के लिए चलाए जा रहे नुक्कड़ नाटक को देखने की भी फुर्सत नहीं है. ऐसे में स्कूली बच्चों में खासा मायूसी देखने को मिली.
नुक्कड़ नाटक में जन प्रतिनिधियों के न पहुंचने से बच्चों में छाई मायूसी
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के संकल्प को लेकर स्कूली बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, लेकिन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के ना आने से बच्चों में खासा मायूसी दिखी.
बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने स्वछता सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी थी. इस दौरान नगर की महापौर और नगर आयुक्त नहीं पहुंच सके. वहीं, प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार नगर के विभिन्न स्कूलों में पॉलिथीन के खिलाफ स्कूली बच्चों के द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. लेकिन नगर आयुक्त और महापौर के न आने से बच्चों में मायूसी दिखी.
वहीं, काशीपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा की प्रधानाचार्य साधना चौहान ने बताया कि, मंगलवार को स्कूली बच्चों ने पॉलीथिन और प्लास्टिक बैग का प्रयोग नहीं करने का संदेश देने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. जिसको लेकर महापौर उषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी को अवगत करा दिया गया था. लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.