उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाले में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर चढ़ा मेयर का पारा, ठेकेदार को जमकर लगाई फटकार - रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह

रुद्रपुर के शिवनगर वार्ड नं- 7 में घटिया निर्माण सामग्री डालकर नालियों का निर्माण कराया जा रहा था. जहां पर मेयर रामपाल सिंह ने जांच में अनियमितता पाई. जिसके बाद मेयर ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.

mayer rampal singh
नगर निगम मेयर

By

Published : Jan 7, 2020, 3:19 PM IST

रुद्रपुरःइन दिनों नगर निगम के मेयर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मेयर एक नाली की गुणवत्ता चेकिंग के दौरान ईटों को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही घटिया सामग्री इस्तेमाल करने पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, अधिकारियों को दोबारा से गुणवत्ता युक्त नाली बनाने के निर्देश दिए हैं.

नाले में घटिया सामग्री का इस्तेमाल.

सरकारी कामों में खराब गुणवत्ता के मामले अक्सर सामने आते हैं. ताजा मामला रुद्रपुर नगर निगम का है. जहां पर मानकों के विपरीत निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने पर मेयर रामपाल सिंह एक्शन मोड में दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःचूल्हे पर रोटी सेकते नजर आए मंत्री धन सिंह रावत, फोटो वायरल

दरअसल, रुद्रपुर के शिवनगर वार्ड नं- 7 में घटिया निर्माण सामग्री डालकर नालियों का निर्माण कराया जा रहा था. शिकायत मिलने के बाद मेयर रामपाल और मुख्य नगर अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की. जहां पर घटिया ईंटों से नालियों का निर्माण किया जा रहा था.

जिसे देख मेयर का पारा चढ़ गया. उन्होंने मौके पर ही मुख्य नगर अधिकारी को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही नालियों को दोबारा से बनाने को कहा. वहीं, मेयर रामपाल सिंह का कहना है कि अनियमितता बरतने पर ठेकेदार को दोबारा नाली बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद संबंधित ठेकेदार मामले को गंभीरता से नहीं लेता है तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details