उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः यात्रियों से भरी मैक्स गन्ना लदे ट्रक में घुसी, 11 घायल - रुद्रपुर ट्रक में घुसी मैक्स

बहेड़ी से किच्छा जा रही एक मैक्स सिरौली के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खडे़ गन्ने से भरे ट्रक में जा घुसी. हादसे में चालक समेत 11 लोग घायल हो गए. हादसे में दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

rudrapur news
सड़क हादसा

By

Published : Mar 14, 2020, 5:58 PM IST

रुद्रपुरः किच्छा-बहेड़ी रोड पर एक सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरी एक मैक्स अनियंत्रित होकर सीधे गन्ने से लदे ट्रक में जा घुसी. जिसमें मैक्स सवार 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किच्छा सीएचसी पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से दो घायलों को हायर रेफर कर दिया है, जबकि 7 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, सवारियों से भरी एक मैक्स बहेड़ी से किच्छा जा रही थी, तभी सिरौली के पास एक पेट्रोल पंप के समाने अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खडे़ गन्ने से भरे ट्रक में जा घुसी. हादसे में चालक समेत 11 लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन-फानन में सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

रुद्रपुर सड़क हादसे में 11 लोग घायल.

ये भी पढ़ेंःबागेश्वर: खनन माफिया के बजाय ग्रामीणों पर हुई कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

घायलों की सूची-

  1. इकरार अहमद (मैक्स चालक), निवासी- बहेड़ी, बरेली.
  2. सलीम, निवासी- बहेड़ी.
  3. हरीश श्रीवास्तव, निवासी- टाडा बरेली.
  4. योगेश, निवासी- टाडा बरेली.
  5. ओमपाल श्रीवास्तव, निवासी- बहेड़ी.
  6. दक्ष श्रीवास्तव, निवासी- बहेड़ी.
  7. मनोज, निवासी- बहेड़ी.
  8. चंदा बेगम, निवासी- बहेड़ी.
  9. सतीश, निवासी- बहेड़ी.
  10. असद अहमद, निवासी- सिरौली किच्छा.
  11. राम बहादुर, निवासी- नई सुनेहरी किच्छा.

वहीं, डॉ. सीएस टोलिया ने बताया कि सड़क हादसे में 11 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 7 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि, हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक इकरार अहमद और सतीश को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details