उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: एक महीने के लिए बंद हुआ माता पूर्णागिरि धाम - माता पूर्णागिरि धाम

कोरोना संकट के चलते टनकपुर स्थित माता पूर्णागिरि धाम को एक बार फिर एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है.

tanakpur
माता पूर्णागिरि धाम बंद

By

Published : Jun 19, 2020, 8:54 PM IST

खटीमा:अनलॉक वन में चंपावत जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते टनकपुर स्थित माता पूर्णागिरि धाम को एक महीने के लिए एक बार फिर बंद कर दिया गया है. इससे पहले स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया गया.

उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थों में शुमार टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरि धाम के कपाट को प्रशासन ने एक माह के लिए एक बार फिर बंद कर दिया है. कोरोना लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार की सहमति से 8 जून को पूर्णागिरि धाम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था.

एक महीने के लिए बंद माता पूर्णागिरि धाम

पढ़ें:सोमेश्वर में कांग्रेसियों ने दी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

वहीं, अब एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले और कोरोना काल में श्रद्धालुओं की बेहद कम आवाजाही को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया. पूर्णागिरि मंदिर समिति ने अगले एक महीने के लिए मंदिर के कपाट को बंद रखने का फैसला लिया है.

पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांडे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने आपसी सहमति से फैसला लिया है कि अब एक महीने बाद ही श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details