उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथों में हाथ लेकर लिए सात जन्मों तक साथ रहने के सात वचन

15 दुल्हे बैंड बाजे के साथ निकले अपनी दुल्हनिया लेने. रामलीला मैदान में खाई जन्म-जन्मों तक साथ रहने की कसमें.

रुद्रपुर में सामूहिक विवाह

By

Published : Feb 19, 2019, 7:10 PM IST

रुद्रपुर:रामलीला मैदान में मंगलवार को एक साथ 15 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर जन्म-जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया. 15 जोड़ों के एक साथ फेरे लेने के अविस्मरणीय पल के गवाह सैकड़ों लोगों समेत रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल भी बने. ठुकराल के साथ ही रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह भी शादी समारोह में शामिल हुए.

रुद्रपुर में सामूहिक विवाह

रुद्रपुर में सामूहिक विवाह का आयोजन अग्रवाल महासभा ने किया था. सबसे पहले सभी 15 दूल्हे बैंड बाजे के साथ बारात लेकर रामलीला मैदान पहुंचे. जहां 15 जोड़ों का वैदिक रीति रिवाज से एक दूसरे का हाथ थामा. गरीब व निर्धन कन्याओं की शादी करवाने के साथ ही महासभा ने सभी जोड़ों को गृहस्थ जीवन से जुड़े सामान भी दान किया.

महासभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि पहली बार अग्रवाल महासभा ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया है. समारोह में स्थानीय लोगों ने भी अपना साथ दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें शादी के कुल 35 आवेदन मिले थे, जिसमें से 15 जोड़ों का मंगलवार को विवाह कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details