उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दंपति को पीटा, नकदी और ज्वेलरी लुटे - udham singh nagar, rudrapur news

उधम सिंह नगर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. चोरी, हत्या के बाद लूट की वारदातें सामने आ रही हैं. रात के अंधेरे में घर में घुस कर नकाबपोश बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

masked people robbed the house
नकाबपोशों ने मारपीट कर घर मे लूट की घटना को दिया अंजाम

By

Published : Dec 2, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 11:13 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बदमाशों में खाकी का खौफ नहीं है. ताजा मामला ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र का है. जहां पर आधा दर्जन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक घर से हजारों रुपये की लूट कर रफू चक्कर हो गए.

ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के तीन पानी डाम के पास 30 नवंबर की रात घर में घुसे 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर मारपीट किया. जिसमें करीब 40 हजार की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए गए. इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूट की घटना.

तीन पानी डैम निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार की रात करीब 2:30 बजे छत के रास्ते 5-6 नकाबपोश उनके घर में घुस आए. सभी के हाथों में तमंचे और चाकू थे. एक नकाबपोश ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर गेट की चाबी मांगी. इसके बाद सो रही उसकी पत्नी मुनीता यादव को उठाया और घर में रखे आभूषणों और पैसे के बारे में पूछताछ करने लगे. इसके बाद एक बदमाश ने कमरे में रखे संदूक को हथौड़ा मारकर ताला तोड़ दिया और उसमें रखे दस हजार की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए. इसके बाद कमरे की दीवार पर टंगे बैग से 20 हजार रुपये निकाल लिए. जब उसने और उसकी पत्नी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित ने 1 दिसंबर की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें:'जन्नत' से कम नहीं है देवभूमि, बर्फबारी से दिलकश हुआ नजारा

इस मामले में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है. वहीं, घटना के अनावरण के लिए दो टीम का गठित किया गया है. जिसमे ट्रांजिट कैम्प पुलिस और एसओजी की टीम को लगाया गया है. एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने पूरी घटना की मोनिटरिंग कर रहे है. और जल्द ही लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Dec 2, 2019, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details