रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के देवरी स्थित सुनार की दुकान में घुस कर व्यापारी की गोली मार हत्या कर दी गई है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटना को रंजिश के रूप में की गई वारदात मानकर चल रही है.
खटीमा में ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या:उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा क्षेत्र में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद ग्रामीण क्षेत्र में खौफ का माहौल है. वहीं घटना के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर 7 टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों की घर पकड़ के लिए पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापे मार रही हैं.
दो नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली: खटीमा कोतवाली के झंकट चौकी क्षेत्र में दो नकाबपोश बदमाश एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुस गए. देखते ही देखते उन्होंने सर्राफा व्यापारी को गोलियों से छलनी कर दिया. सर्राफा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग उसे अस्पताल ले कर पहुंचे. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक झंकट के देवरी गांव में नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी की आराधना जेवलर्स के नाम से दुकान है. रमेश दुकान में बैठा था, तभी दो बाइक सवार बदमाश उसकी दुकान में पहुंचे और एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए.
पुलिस मान रही रंजिश का मामला: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. सर्राफ रमेश रस्तोगी गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के लोग एकत्रित हो गए. आनन फानन में घायल को बरेली के एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सात टीमों को लगाया गया है. सीसीटीवी के फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं. मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.
8 सेकेंड में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम:उधमसिंह नगर जनपद के देवरी गांव में सुनार रमेश रस्तोगी के पास बदमाशों के पहुंचने और उन्हें ताबड़तोड़ गोली मारने में सिर्फ 8 सेकेंड लगे. एक गोली रमेश रस्तोगी के गले में लगी, जो उनकी जान के लिए घातक साबित हुई.
ये भी पढ़ें: भतीजे की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी चाचा गिरफ्तार, मोटर की वायर जोड़ने पर हुआ था विवाद