खटीमाःमार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सितारगंज इकाई ने मंडी समिति में किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने फसलों की कीमतें बढ़ाए जाने और सरकार की ओर से जमीनों के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
पूरे देश में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी के समर्थन में सितारगंज मंडी समिति में भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों की जमीनों को उद्योगपतियों को देने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने फसलों की कीमतें बढ़ाए जाने के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.