उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

... और जब उधम सिंह ने लंदन में लिया जलियावालां बाग हत्याकांड का बदला - रुद्रपुर

स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी उधम सिंह की शहीदी दिवस धूम-धाम से मनाई गई. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये.

जलियावालां बाग हत्याकांड का बदला लेने वालेसेनानी उधम सिंह की शहीदी दिवस मनाई गई.

By

Published : Jul 31, 2019, 11:51 PM IST

उधम सिंह नगर: स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी उधम सिंह का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बुधवार को गदरपुर में शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी. साथ ही गदरपुर के नवीन बस अड्डे का नाम उधम सिंह रखने की घोषणा भी की.

जलियावालां बाग हत्याकांड का बदला लेने वालेसेनानी उधम सिंह की शहीदी दिवस मनाई गई.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने श्रद्धासुमन भेंट किए. उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जलियावालां बाग हत्याकांड का आदेश देने वाले तत्कालीन गवर्नर माइकल ओ ड्वायर को लंदन में जाकर गोली मारी थी. ऐसे शहीद के जीवन से प्ररेणा लेने की आवश्यकता है. उधम सिंह चाहते तो माइकल ओ ड्वायर को कभी भी गोली मार सकते थे. उन्होंने कैकस्टन हॉल में गोली मार कर भारतीयों का मान बढ़ाया है.

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये और कार्यक्रम समापन के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया. शाहिद उधम सिंह के शहादत पर उनके प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़े-इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, ये है वजह

इस मौके पर रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी कहा कि शहीद उधम सिंह ने 23 वर्ष बाद लंदन में माइकल ओ ड्वायर को खुलेआम गोलीमार कर साबित कर दिया कि भारतीयों में गर्व कूट कूट कर भरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details