खटीमाः 14 फरवरी 2019 कोकश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 42 वीर सीआरपीएफ जवानों ने देश रक्षा में अपनी शहादत दी थी. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों में उत्तराखंड के खटीमा का लाल वीर शहीद वीरेंद्र सिंह राणा भी था. पुलवामा शहादत के एक साल बाद क्या है शहीद के परिवार का हाल? शहादत के समय सरकार द्वारा शहीद के परिवार से किए गए वादों में सरकार कितना खरा उतरी? क्या है शहीद वीरेंद्र सिंह के परिवार का हाल, देखें इस खास रिपोर्ट में.
14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज भी देश भूल नहीं पाया है. इस आतंकी हमले में भारत ने जहां देश के 42 वीर सीआरपीएफ जवानों को खोया था. वहीं इन शहीद जवानों में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील स्थित मोहम्मदपुर भुड़िया गांव निवासी शहीद वीरेंद्र सिंह राणा भी थे, जो इस आतंकी हमले में शहीद हुए थे.
इस आतंकी हमले ने शहीद वीरेंद्र सिंह के परिवार से बहुत कुछ एक झटके में छीन लिया. शहीद की पांच साल की बेटी रूही व ढाई साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया था. इस एक साल में वीरेंद्र की शहादत के बाद परिवार ने खुद को संभालने की कोशिश की है. वीरेंद्र की पत्नी रेणु राणा को उत्तराखंड सरकार की तरफ से तहसील खटीमा में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी मिली है. जहां पर नौकरी कर शहीद की पत्नी अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहीं हैं.
पढ़ेंः इंटर्नशिप के लिए अमेरिका के इस विश्वविद्यालय जाएंगे GB पंत कृषि विवि के छात्र, करेंगे शोध