उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद वीरेंद्र सिंह राणा की पत्नी ने कहा- अब पति की आत्मा को मिलेगी शांति

14 फरवरी को श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर स्थित अवंतिपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के परिजन

By

Published : Feb 26, 2019, 6:42 PM IST

खटीमा: भारतीय वायु सेना ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे के करीब पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस एयर स्ट्राइक में जैश के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है. आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों ने संतोष जताया है.

पुलवामा हमले में शहीद खटीमा के लाल वीरेंद्र सिंह राणा के परिजनों के मुताबिक अब शहीद की आत्मा को शांति मिलेगी. मामले में शहीद के पिता दीवान सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में मौजूद सभी आतंकियों का खात्मा कर देना चाहिए तभी जाकर उन्हें संतोष मिलेगा.

शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के परिजन

वहीं शहीद के भाई राजेश ने कहा कि मोदी सरकार ने आज उनके भाई की शहादत का बदला लिया है. आगे भी सरकार को इस तरह की कार्रवाई करनी चाहिए ताकी आंतकियों में डर बैठ जाए. वहीं शहीद की पत्नी रेणु के मुताबिक आज की कार्रवाई से उनके पति की आत्मा को शांति मिलेगी. सेना को चाहिए कि वो आतंकियों को चुन-चुन कर मारे, जिससे उनके दिल को सुकून मिले.

हमले में शहीद हुए थे CRPF के 40 जवान
बता दें कि बीते 14 फरवरी को श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर स्थित अवंतिपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद देशवासियों में आक्रोश का माहौल था. लोग आंतकियों से शहादत की बदला लेने की मांग कर रहे थे. वहीं, घटना के बाद भारत ने अपने सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details