काशीपुरः अरूणाचल प्रदेश में शहीद हुए काशीपुर के जवान को आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद को मुखाग्नि उनके पुत्र ने दी. इस मौके पर मौजूद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवार को सांत्वना दी और कहा कि प्रदेश उनका बलिदान कभी भुला नहीं सकता.
कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार मुकेश कुमार पिछले तीन सालों से अरूणाचल प्रदेश में सेवाएं दे रहे थे. तीन दिन पहले उनकी यूनिट से मुकेश के परिवार वालों को उनके शहीद होने की सूचना मिली थी. आज तड़के एंबुलेंस के जरिए उनका पार्थिव शरीर काशीपुर पहुंचा. इस मौके पर इलाके के सभी लोगों की आंखे नम थी. शहीद की अंतिम यात्रा में विशाल जुलूस निकाला गया. सैन्य वाहन के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके गांव नंदरामपुर स्थित घर लाया गया.
शहीद की अंतिम यात्रा में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय और पूर्व सांसद बलराज पासी ने कंधा दिया. इस दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भी मौजूद रहे. मुकेश अपने पीछे पत्नी नीलम और दो बेटे विशाल और ऋषभ को अकेला छोड़ गए हैं. मुकेश के भाई मुनेश कुमार रानीखेत में निजी व्यवसाय चलाते हैं. मुकेश के परिजनों का कहना था कि मुकेश चार अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होने जा रहे थे. मुकेश की इच्छा थी कि उनके दोनों बेटे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करें.